तैयारी पूरी, कल से 80 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा ||

 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की । जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि 24 मार्च से होने वाली परीक्षा सकुशल कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करें। केंद्र व्यवस्थापक भी अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करें। किसी तरह की लापरवाही मिलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


UP BOARD EXAM UPDATE


जिलाधिकारी ने बैठक में उन्होंने परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि परीक्षा अवधि में सीसीटीवी कैमरा बंद हुआ तो केंद्र व्यवस्थापक खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन जोनल, 15 सेक्टर ,80 स्टैटिक मजिस्ट्रेट समेत चार सचल दल तैनात किए गए हैं। सभी अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करें यदि कोई छात्र व छात्रा नकल करते हुए मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। जनपद में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि हाईस्कूल में कुल 23361 परीक्षार्थी व इंटर में 19143 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिले में छह अतिसंवेदनशील व आठ संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.