Gujarat Assembly Election : किसकी बन सकती है गुजरात में सरकार?
आज गुजरात चुनाव में 788 की किस्मत कैद हो जाएगी EVM में, पहले चरण में 339 निर्दलयी उम्मीदवार भी मैदान में खड़े है। आज चुनाव का पहला चरण है और जिन सीटों पर आज चुनाव होने जा रहा है उन सीटों पर बीजेपी ने 48 सीट जीती थ। 19 में पड़ने वाली यह 89 विधानसभा सीटों पर 788 प्रत्याशियों की किस्मत दावोँ पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में बहुत से नेताओं की चुनावी रैलियां होनी है।
सुबह 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
जिला वोटिंग
तापी 26.47%
डांग 24.99%
वलसाड 19.57%
सुरेंद्रनगर 20.67%
नवसारी 21.79%
नर्मदा 23.73%
मोरबी 22.27%
गिर सोमनाथ 20.75%
राजकोट 18.98%
कच्छ 17.62%
जूनागढ़ 18.85%
सूरत 16.99%
जामनगर 17.85%
पोरबंदर 16.49%
अमरेली 19.00%
भरूच 17.57%
भावनगर 18.84%
बटोड 18.50%
द्वारका 15.86%
No comments: