EPFO Update: इपीएफ का नया अपडेट! अब जमा राशि पर मिलेगा 20% से अधिक ब्याज, वेतन पर भी होगी कम कटौती।
3. मोबाइल पर आपको एक ओ.टी.पी(OTP) पिन प्राप्त होगा जिसे जिसे दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा।
4. आपका UAN एक्टिवेट हो जायेगा और आपके मोबाइल पर UAN एक्टिवेशन का मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आपको UAN नंबर और उसका पासवर्ड दिया होगा।
5. UAN नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अपना पी.एफ.(PF) बैलेंस चेक कर सकते हैं। UAN आईडी कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। एपीएफ खाते में खाता संख्या एवं ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सभी कर्मचारियों को अब बड़ा फ़ायदा मिलने वाला है जल्द ही आपके PF का 20% हिस्सा शेयर बाजार में निवेश होने वाला है।
निवेश की सीमा बढ़ने से कितना मिलेगा रिटर्न ?
इस प्रस्ताव को EPFO ट्रस्टी की बैठक में रखा जाएगा। यह बैठक 29 और 30 जुलाई को होगी। फिलहाल निवेश की सीमा 5 से 15 फीसदी तक की है। लेकिन 20% दी निवेश पर कर्मचारियों को बहुत अधिक फ़ायदा होने वाला है।
हालाँकि ईपीएफओ की सलाहकार फाइनेंस ऑडिट एंड इन्वेस्टमेंट कमेटी (एफएआईसी) ने इसे मंजूरी दे दी है। लेकिन ट्रस्टी केंद्रीय बोर्ड (सीबीटी) ने अब तक इस पर मुहर नहीं लगाई है।
इस की गारंटी पर क्या बोली सरकार ?
सीबीटी की मुहर लगते ही आपके PF जमा राशि पर वर्त्तमान से अधिक ब्याज मिलने लगेगा। हालाँकि ट्रेड यूनियन इसका लगातार विरोध कर रही क्योंकि इस तरह के निवेश पर सरकार की ओर से कोई गारंटी नहीं मिलती है।
लोकसभा में मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि, मुझे शेयर बाजार से जुड़ी स्कीम में 20% तक निवेश बढ़ाने की मांग से संबंधित प्रस्ताव मिला है।
कब कितना मिला रिटर्न ?
2020-21 में ईपीएफओ से जुड़ी इक्विटी स्कीम पर काल्पनिक रूप से 14.67% का रिटर्न मिला था, जो कि 2021-22 में बढ़कर 16.27 फीसदी हो गया। हालांकि 2019-20 में इस पर 8.29% का घाटा हुआ था।
2021-22 में EPFO ने 2.88 करोड़ दावों को निपटाया था। इसके तहत 1.04 लाख करोड़ रुपये की रकम का भुगतान इसके सदस्यों को किया गया था।
इसी तरह से 2020-21 में कुल 2.33 करोड़ ग्राहकों को दावे के रूप में 91,187 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 2019-20 में 1.28 करोड़ दावों के तहत 70,202 करोड़ रुपये सदस्यों को दिया गया था।
कैसे देखें अपनी जमा राशि
नीचे दिए गए स्टेप का फॉलो कर अपना यूएएन ऐक्टिव कर सकते हैं-
1. सबसे पहले वेबसाइट EPFO पर जाना होगा इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे दर्शाया गया है-
2. Activate UAN पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा नीचे फ़ोटो में दिया हुआ है सभी विवरण भरकर Get Authentication Pin पर क्लिक करते ही मोबाइल पर पिन प्राप्त होगा।
No comments: