Russia Ukraine War Live: विश्व बैंक ने रूस और बेलारूस में सभी परियोजनाओं को रोका, ब्लिंकेन बोले- पुतिन का युद्धकोष खत्म हो गया!!

 कीव पर कब्जे की जंग निर्णायक मोड़ पर आ गई है। 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला कीव के बाहर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं वहीं दक्षिण-पूर्व से भी एक अन्य सैन्य काफिले की बढ़ने की खबर सामने आई है। यह सब तब हो रहा है, जब पुतिन की ओर से कीव छोड़ने या फिर मरने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में अपने छात्रों को तुरंत शहर से निकलने के लिए कहा है। इसी बीच विश्व बैंक ने रूस और बेलारूस में अपनी सभी परियोजनाओं पर रोक लगा दी है।





हवाई हमलों की चेतावनी दी

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, कीव और कीव ओब्लास्ट, मायकोलाइव, ल्वीव, जाइटॉमिर, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, चेर्निहाइव और चेर्निहाइव ओब्लास्ट, वोलिन ओब्लास्ट, चर्कासी ओब्लास्ट, किरोवोह्रद ओब्लास्ट, पोल्टावा ओब्लास्ट, खमेलनित्स्की ओब्लास्ट, जापोरिज्जिया और ओडेसा में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है।

बुडापेस्ट के स्वदेश लौट 220 भारतीय

भारतीय वायुसेना का एक और सी-17 विमान हंगरी के बुडापेस्ट से सवार हुए 220 भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। भट्ट ने इस दौरान कहा कि जो विमान पहले छात्रों को लेकर आया था, उसे निकासी के लिए वापस भेज दिया गया है और जैसे ही छात्र इस विमान से उतरेंगे, यह फिर से यूक्रेन की दिशा में उड़ान भरेगा। हर एक छात्र को लाना हमारा कर्तव्य है; मैं हर दल को दिन-रात काम करने के लिए बधाई देता हूं।


आम लोगों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने की रिपोर्ट सत्यापित नहीं : अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने ऐसी कोई सत्यापित रिपोर्ट नहीं देखी है जिसमें आम नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया हो; रूसी आमतौर पर दुष्प्रचार के लिए ऐसी रिपोर्ट का उपयोग करते हैं। यूक्रेन पर आक्रमण और देश के नागरिकों और निवासियों को हिंसा में धकेले जाने की अमेरिका निंदा करता है।

तीसरे और चौथे विस्फोट की आवाज सुनी गई

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार कीव के ड्रूज़बी नारोदिव मेट्रो स्टेशन के पास तीसरे और चौथे विस्फोट की आवाज सुनी गई है।


हमें धैर्य रखने की जरूरत: ममता भूपेश

राजस्थान की मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मैं यहां राजस्थान के कई छात्रों को घर वापस लाने आई हूं। मुझे खुशी है कि हमारे बच्चे इतनी भयानक स्थिति से बाहर आ गए हैं, इसलिए मैं राजस्थान के सीएम (अशोक गहलोत) के निर्देशन में एक अभिभावक के रूप में मौजूद हूं। हमें धैर्य रखने की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इंडिगो स्पेशल फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से दिल्ली लौटे लगभग 200 भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। चंद्रशेखर ने कहा कि रोमानियाई सीमाओं को पार करने के बाद इन छात्रों को बुखारेस्ट से एयरलिफ्ट किया गया था; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निकासी प्रक्रिया का समन्वय कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर भारतीय घर वापस आए और परिवारों से मिले। 

कीव के दक्षिणी क्षेत्रीय इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण: खेरसान के मेयर

द कीव इंडिपेंडेंट ने खेरसान के मेयर इगोर कोल्यखेव के हवाले से बताया है कि दक्षिणी क्षेत्रीय राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण है क्योंकि रूसी सैनिक शहर में प्रवेश कर रहे हैं और प्रशासनिक भवनों पर कब्जा कर रहे हैं।

437 भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से दिल्ली के लिए दो विमान रवाना

पोलैंड के वारसॉ में स्थित भारतीय दूतावास के एक ट्वीट के अनुसार, 437 भारतीय नागरिकों और एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ दो और उड़ानें आज पोलैंड से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं।


विश्व बैंक ने रूस और बेलारूस में सभी परियोजनाओं को रोका

विश्व बैंक ने रूस और उसके सहयोगी देश बेलारूस में अपनी सभी परियोजनाओं पर रोक लगा दी है।


ठीक वैसा ही हुआ जैसी भविष्यवाणी की थी : ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि मैं 2 सप्ताह पहले यूएनएससी में गया था। हमें यकीन था कि राष्ट्रपति पुतिन कदम दर कदम युद्ध के बहाने इजात करेंगे और उसके बाद सैन्य आक्रमण.. सब कुछ ठीक वैसा ही हुआ जैसी कि हमने भविष्यवाणी की थी।

हम और हमारे साथी-सहयोगी लोगों को सुरक्षित रखने, शरणार्थियों के लिए व्यवस्था करने, सीमा को खुला रखने और महत्वपूर्ण आपूर्ति सामग्री प्रदान करने के लिए काम करेंगे... हमने अब रूस के अधिकांश वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है।


No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.